Kanpur: चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग अंडर-19 के शनिवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में सीएम गोरखपुर ने स्पार्क लखनऊ को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी। टीम से रोशन ने 24 और वैभव ने 23 रन बनाए। गोरखपुर के कप्तान मनीष कुमार ने 3, आदित्य ने 2 विकेट लिए l जवाब में सीएम गोरखपुर की टीम ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर 102 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम से हरी ने 31, मनीष ने 19 रनों का योगदान किया। लखनऊ से दोनों विकेट निहाल पटेल ने लिए।
मैन ऑफ द मैच कप्तान मनीष कुमार और फाइटर ऑफ द मैच निहाल पटेल को मिला। मुख्य अतिथि डा. लक्ष्मीकांत दुबे और विशिष्ट अतिथी करुणेश कुमार व कमल कांत द्विवेदी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। यह जानकारी सीपीएल कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।