Kanpur: झकरकटी रखी मंडी स्थित कबाड़ के गोदाम में भोर पहर आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रायपुरवा थानांतर्गत राखीमंडी में शनिवार सुबह कबाड़ के गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और बगल के गोदाम भी चपेट में आ गए।सूचना पर दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने आग को बुझाया । सीएफओ दीपक शर्माने बताया कि आग को बुझा दिया गया है की जनहानि नहीं हुई है।
https://parpanch.com/mumbai-will-not-complain-about-sons-decision-shatrughan-sinha/