सूने घर में घुसे चोरों ने घटना को दिया अंजाम
पूरा परिवार कानपुर आया था शादी समारोह में
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की कर रही जांच
Kanpur ।चौबेपुर में चोरों ने पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए किराना व्यापारी के घर में घुसकर 35 लाख से अधिक की नकदी और जेवरात पार कर दिए।घटना के समय गृहस्वामी व परिवार के लोग कानपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे।देर रात जब घर के लोग वापस लौटे तो घटना की जानकारी हुई।चौबेपुर निवासी राजेंद्र गुप्ता की कस्बे में ही पुरानी सब्जी मंडी गेट के निकट किराने की थोक व फुटकर दुकान है।राजेंद्र के अनुसार शनिवार रात वह अपनी चचेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार समेत जूही, कानपुर गए हुए थे,, देर रात करीब सवा एक बजे घर वापसी पर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख हैरान रह गए।इसके बाद अंदर जाकर देखा तो अलमारियों के लाकर टूटे हुए थे।सूचना पर पहुंची पुलिस को गृह स्वामी राजेंद्र गुप्ता ने बताया की चोर 60 हजार की नकदी सोने चांदी के आभूषण उठा ले गए।घटना में 30 लाख से अधिक की नकदी और जेवरात पार होने की बात कही गई है।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन कराई, जिसमें एक युवक हाथ में झोला लिए गली में जाता नजर आया।लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका।सुबह फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्र किए।पुलिस का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है।
https://parpanch.com/kanpur-peacock-miracles-won-from-the-claws-of-ram-singh/