Wednesday, February 19, 2025
spot_img
HomeकानपुरKanpur : डीएम का औचक निरीक्षण अभियान जारी, मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण...
spot_imgspot_imgspot_img

Kanpur : डीएम का औचक निरीक्षण अभियान जारी, मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण में पकड़ा खेल,बीम में दरार,

दीवार में लगी मिली प्लास्टिक की बोरियां’
ठेकेदार अफसरों को फटकार, प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस

Kanpur ।चार्ज संभालने के बाद एक्शन मोड में आए डीएम जितेंंद्र प्रताप सिंह के तेवरों से विभागों में हड़कंप मचा है।सोमवार को भी उनका निरीक्षण का दौर जारी रहा। आज जब डीएम ने सबसे पहले सरसैयाघाट में बन रही मल्टीलेवल पार्किंग का जायजा लेने पहुंचे तो यहां पर न केवल निर्माण संबंधी खामियां उन्होंने पकड़ीं बल्कि उनके सामने अधिकारियों का लापरवाह रवैया भी सामने आया।

#kanpurसोमवार को जब डीएम जितेंद्र प्रताप​ सिंह ने यहां पर निरीक्षण किया,तो हर तरफ कमियां दिखाई दीं।मल्टीलेवल पार्किंग में जो निर्माण किया जा रहा है, उसकी बीम में कई जगह दरार दिखाई दीं।कई जगह दरारों में आनन फानन में प्लास्टर उस कमी को छिपाने का प्रयास भी डीएम ने पकड़ा।

डीएम ने खराब निर्माण को लेकर ठेकेदार के खिलाफ नाराजगी जताई।बीम में प्लास्टिक की बोरियां तक लगी मिलीं।इस पर उन्होंने ठेकेदार के साथ ही अधिकारियों को भी फटकार लगाई।खराब गुणवत्ता का काम मिलने पर डीएम ने एडीएम सिटी, अपर नगर आयुक्त और पीडब्ल्यूडी के भवन निर्माण के सहायक अभियंता की टीम बनाकर निर्माण कार्य की जांच बैठा दी हैं।इसके अलावा यहां पर प्रोजेक्ट मैनेजर के सुपरविजन में लापरवाही मिलने पर उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

डीएम ने कहा कि अगर समयसीमा के अंदर गुणवत्तापरक निर्माण न हुआ तो जो भी एक्शन होगा,उसेलियाजाएगा।आपको बता दें कि सरसैयाघाट में 300 से अधिक कार और तकरीबन 200 मोटर साईकिल,स्कूटर खड़ी करने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।फरवरी 2024 में शुरू किए कार्य की समयसीमा अगस्त 2025 तक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...