PARPANCH NEWS: Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन अब भी फिल्मों में अपनी दमदार मौजूदगी से दर्शकों को हैरान करते हैं। उनकी पिछली फिल्में वेट्टैयन और कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं, और अब खबर आ रही है कि वह भूतनाथ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में भी वापसी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूतनाथ 3 पर काम शुरू हो चुका है और फिल्म की स्क्रिप्टिंग जारी है। हालांकि, कास्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पिछली दोनों फिल्मों में अमिताभ ने भूत के किरदार को निभाया था, और फिल्म की सफलता के बाद अब तीसरे पार्ट के लिए निर्माता भूषण कुमार और बीआर फिल्म्स साथ आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार भूतनाथ 3 में अमिताभ के साथ शाहरुख खान की जोड़ी भी देखने को मिल सकती है, हालांकि यह स्क्रिप्ट पर निर्भर करेगा। फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी, और इसकी रिलीज डेट का ऐलान अगले साल किया जाएगा। पिछले दोनों पार्ट्स भूतनाथ और भूतनाथ रिटर्न्स हॉरर कॉमेडी के रूप में हिट रही थीं, और खासकर भूतनाथ रिटर्न्स ने 153 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
https://parpanch.com/bollywood-bhushan-kumar-preparing-for-the-sequel-of-animal/