PARPANCH NEWS: टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो Bigg boss 18 में इस हफ्ते सलमान खान की वापसी होने वाली है, जिसे लेकर उनके फैंस बेहद खुश हैं।
सलमान के साथ इस हफ्ते Bigg boss 18 शो में एक और खास मेहमान डॉली चायवाला भी नजर आएंगे। डॉली चायवाला का चाय बनाते हुए एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सलमान खान खुद इस बारे में बताते हैं।
इस प्रोमो में डॉली और तजिंदर बग्गा के बीच चाय बनाने की प्रतियोगिता होती है। दोनों अपनी-अपनी चाय फटाफट बनाते हैं, और फिर डॉली चायवाला सभी को चाय सर्व करते हैं।
यह हल्के-फुल्के और मजेदार पल दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, डॉली ने सिग्नेचर स्टेप नहीं किया! वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा, कभी वड़ा पाव, कभी डॉली चायवाला, ये क्या चल रहा है?
कुछ यूजर्स ने तो यह भी लिखा, डॉली यहां भी आ गया! और एक यूजर ने तो कहा, वाह, अब ये सब ही शो में आएंगे क्या?