Wednesday, March 26, 2025
HomeभारतPatiala : पंजाब के पटियाला में रॉकेट लॉचर से भरा थैला मिला,...

Patiala : पंजाब के पटियाला में रॉकेट लॉचर से भरा थैला मिला, लोगों में हड़कंप

Patiala। पटियाला के राजपुरा रोड पर रॉकेट लॉचर से भरा थैला मिला है। यहां एक थैले में रॉकेट लांचर और खतरनाक हथियार मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस की टीम को एक संदिग्ध थैला मिला जिसे खोलने पर सभी हैरान रह गए। यह थैला रॉकेट लांचर से भरा हुआ था। पुलिस ने हथियारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह थैला एक शख्स को मिला था। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और थैले को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा थैले में 11 बम भी थे। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा था। एक राहगीर ने बताया कि कूड़े के ढेर में बम की तरह की चीजें पड़ी हैं। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर इलाके को सील करवा दिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सारी स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इतने खतरनाक हथियार और गोला-बारूद मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत है। वहीं पास में एक स्कूल भी है। वहीं यह कोई वीरान इलाका नहीं बल्कि रिहाइशी इलाका है। इसके बाद इतने खतरनाक हथियारों से कोई हादसा भी हो सकता था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बमों में बारूद ना होने की पुष्टि की गई है। पुलिस का कहना है कि संभव है कि कबाड़ वाले ने इन्हें यहां फेंका हो। कोई भी बम सक्रिय नहीं था। सभी बम और रॉकेट लॉन्चर पुराने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...