Mumbai। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी रणवीर इलाहावादी के बयान की निंदा की है। मामले को तूल पकड़ता देख रणवीर ने माफी मांगी है। अपने बयान को लेकर किसी भी तरह का जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा, बस माफी चाहते हैं।यूट्यूबर ने वीडियो शेयर कर कहा कि मेरा बयान अनुचित था। फनी भी नहीं था। मैं बस मॉफी चाहता हूं। जजमेंट में मुझसे गलती हुई।
जो मैंने बोला वहां कूल नहीं था। मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं वैसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में लूंगा।
क्या है पूरा मामला?
रणवीर इंडियाज गॉट लेटेंट शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे। यहां पर एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछ लिया। सवाल ये था कि क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटीमेट होते देखना चाहोगे? या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन कर फिर कभी नहीं देखोगे?
रणवीर का सवाल सुन वहां बैठी ऑडियंस और बाकी जज जोर से हंसने लगे। देखते ही देखते ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यूट्यूबर का भद्दा सवाल सुन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शो को बायकॉट करने की मांग उठ रही है।