Wednesday, January 15, 2025
HomeभारतNew Delhi : देश में जारी रहेगा सर्दी का सितम

New Delhi : देश में जारी रहेगा सर्दी का सितम

ईरान से आने वाली हवाओं से उत्तर भारत में बढ़ेगी ठिठुरन

New Delhi । कड़ाके की सर्दी में कोहरे की दोहरी मार ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। ठंडी हवाएं चलने की वजह से पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी आफत बनीं हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में और कड़ाके की ठंड पडऩे वाली है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ ईरान के पूर्वी हिस्से से आ रहा है और अगले 24-48 घंटों में यह उत्तर भारत को प्रभावित करेगा।
इन राज्यों में गिर सकते हैं ओले

उन्होंने बताया कि विक्षोभ के कारण पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश में आंधी और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, 12 जनवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और आंधी का अनुमान है।

कोहरा और आंधी-बारिश

इसके अलावा, उत्तर भारत में अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कल सुबह कोहरा और फिर रात को आंधी-बारिश की संभावना है। इसके बाद 13 जनवरी को सुबह कोहरे की स्थिति फिर से बन सकती है। साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि अगले 24 घंटों में रात का न्यूनतम तापमान दो डिग्री से माइनस चार डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। जबकि अगले एक सप्ताह के दौरान पूरे ओडिशा में शुष्क मौसम बना रहेगा। वहीं, मौसम विभाग ने झारसुगुड़ा, क्योंझरगढ़, कालाहांडी, कटक, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। अंगुल, ढेंकनाल, कंधमाल, कोरापुट और सुंदरगढ़ में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना हैं। इन जगहों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...