New Delhi । केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं खरीदी का लक्ष्य 3 लाख करोड़ टन निर्धारित किया है। कृषि मंत्रालय ने रवि फसल 2024-25 में 11.5 करोड़ टन गेहूं के उत्पादन की संभावना जताई है। इसमें से तीन करोड़ टन गेहूं सरकार ने खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उत्पादन और एमएसपी पर जो खरीद सरकार करेगी। उसमें बहुत बड़ा अंतर है।
कई राज्यों में गेहूं की फसल की बोनी हो चुकी है। इस बार गेहूं की फसल 3.19 करोड़ हेक्टेयर में होने का अनुमान है। गेहूं की मौजूदा फसल, मौसम के हिसाब से अनुकूल बताई जा रही है। कृषि मंत्रालय का कहना है, राज्यों के खाद्य सचिवों के साथ चर्चा करके सरकार ने सरकारी खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया है।
अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। समर्थन मूल्य पर फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया और अन्य सरकारी एजेंसियां खरीद का काम करती हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार ने 2.62 करोड़ टन गेहूं की खरीद की थी। वर्ष 2025-26 के लिए 3 लाख करोड़ टन का जो लक्ष्य निर्धारित किया है। वह उत्पादन की तुलना में बहुत कम है।