Orai । किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने शहर के न्यू पटेल नगर में अपने 16 वें एक्सक्लूसिव शोरूम के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। शोरूम के उद्घाटन के उपलक्ष में किसना आकर्षक लॉन्च ऑफर्स लेकर आया है।
डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्जेस पर 100% तक की छूट, गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्जेस पर 25% की छूट और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 5% की इंस्ट्रेट छूट।घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा से हमारे रिटेल विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है।
जहां उपभोक्ताओं का विश्वास और खूबसूरत ज्वेलरी की बढ़ती मांग देखने को मिलती है। राज्य में यह 16 वां शोरूम हमारे विजन “हर घर किसना” की दिशा में एक और कदम है। जिससे हम हर महिला का डायमंड ज्वेलरी पहनने का सपना साकार करना चाहते हैं।
किसना के डायरेक्टर पराग शाह ने कहा कि किसना में हम आधुनिकता और स्थानीय संस्कृति के मेल से एक विशेष ज्वेलरी अनुभव देने का प्रयास करते हैं।