Wednesday, January 15, 2025
HomeभारतNew Delhi : आप विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से हुई...

New Delhi : आप विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से हुई मौत

New Delhi :  आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की देर रात गोली लगने से मौत हो गई है। यह हादसा उनके घर पर हुआ है। बताया जा रहा है कि गोगी के सिर में गोली लगी है। इसके बाद पूरे इलाके में अफरा – तफरी मच गई। गोली लगने के बाद उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि जब यह घटना हुई, विधायक अपने कमरे में अकेले थे। अपनी लाइसेंसी पिस्टल को साफ करते हुए गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है।यह घटना शुक्रवार रात (11.30 बजे) हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अफसर और थाना डिवीजन आठ के साथ-साथ चौकी घुमारमंडी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। देर रात विधायक की मौत की खबर सुनते ही कई लोग उनके घर व अस्पताल पहुंच गए। शुक्रवार शाम को वह शहर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

गुरप्रीत गोगी ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कांग्रेस से की थी। वो वो पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु के बेहद नजदीकी थे। पिछली सरकार में पूर्व मंत्री के साथ आई रिश्तों में खटास की वजह से उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। फिर साल 2022 के विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले आप में शामिल हो गए थे। आप ने भी उन्हें आशु के ही खिलाफ चुनाव मैदान में उतार दिया था। अपने ही राजनीतिक गुरु को पटखनी देने में कामयाब हुए गोगी बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...