Saturday, January 18, 2025
HomeभारतMumbai : 12 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 16 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

Mumbai : 12 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 16 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

Mumbai । नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे और ड्रग्स की तस्करी कर रहे अफ्रीकी नागरिकों पर पुलिस ने कार्रवाई कर 16 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया कर उनके पास से 12 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है।

दरअसल नवी मुंबई क्षेत्र में बढ़ते ड्रग्स के कारोबार के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय येनपुरे ने ड्रग तस्करों और अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था।

इसी आदेश के तहत यह कार्रवाई की गयी। इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन बडगुजर की टीम ने सबसे ज्यादा 8 करोड़ 82 लाख रुपये की कोकीन जब्त की है और तलोजा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि आर्थिक अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त भाऊसाहेब ढोले के मार्गदर्शन में मादक द्रव्य विरोधी सेल के प्रमुख संदीप निगड़े, अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा 12 दिसंबर की रात नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय के कुल 150 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

कुल 25 स्थानों पर छापे मारे गए और 2 किलो 45 ग्राम कोकीन (लगभग 10 करोड़ 22 लाख रुपये), 663 ग्राम एमडी पाउडर (कीमत करीब 1 करोड़ 48 लाख रुपये), 58 ग्राम मेथिलीन (कीमत करीब 11 लाख 60 हजार रुपये), 23 ग्राम चरस (कीमत करीब 3 लाख 45 हजार रुपये), 31 ग्राम गांजा (कीमत करीब 6 हजार रुपये) ऐसे कुल 11 करोड़ 86 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। इस कार्रवाई में 13 अफ्रीकी नागरिकों और फर्जी पासपोर्ट या वीजा रखने वाले 3 अफ्रीकी नागरिकों सहित कुल 16 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 73 अफ्रीकी नागरिकों को देश छोड़ने का नोटिस जारी किया गया है जिनके पासपोर्ट और वीजा समाप्त हो गए हैं।

https://parpanch.com/kanpur-basic-students-visited-zonal-science-center/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...