Kanpur: खेल निदेशालय उत्तरप्रदेश के तत्वावधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष पर प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता कानपुर में होगी। इसके लिए जिला स्तरीय ट्रायल सोमवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में लिया गया। इसमें मुख्य क्रिकेट प्रशिक्षक अमित पाल और पूर्व क्रिकेटर अरविंद सोलंकी ने खिलाड़ियों का नेट्स पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी का प्रशिक्षण लिया। जिला स्तरीय ट्रायल में 55 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जबकि मंगलवार को मंडल स्तरीय ट्रायल लिया जाएगा। इसके बाद आठ टीमें बनाकर कानपुर के अलग-अलग मैदान पर सभी खिलाड़ियों को ट्रायल मैच से परखा जाएगा, इसके बाद कानपुर की टीम चयनित की जाएगी। यह जानकारी ग्रीनपार्क स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने दी।



