Kanpur ।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित केडीएमए लीग में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। इसमें एमयूसी और कानपुर इग्लेट ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। रामलखन भट्ट मैदान में खेले गए बी डिवीजन मुकाबले में एमयूसी एकादश ने पहले खेलते हुए 24 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जवाब में वीनस एकादश 24 ओवर में नौ विकेट पर 109 रन ही बना सकी।
एमयूसी एकादश की ओर से सौरभ, सजल, सुधीर और शुभम ने सधी गेंदबाजी कर वीनस एकादश को लक्ष्य से पहले रोका। सौरभ ने तीन और सजल, सुधीर और शुभम ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, सप्रू मैदान में खेले गए दूसरे मुकाबले में कानपुर इग्लेट ने 21 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसमें हसन रजा ने 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में कानपुर स्टारलेट एकादश 17.5 ओवर में 92 रन ही बना सका। कानपुर इग्लेट ने सत्य प्रकाश के चार और मो. रजा तथा हसन रजा के दो विकेट के बदौलत टीम को जीत दिलाई।