Kanpur । डा.वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा स्व. धारा रानी शीतकालीन अंडर-12 व 16 टूर्नामेंट का आयोजन डीएवी ग्राउंड में सोमवार को किया गया। जिसमें शिवपुर क्रिकेट एकेडमी ने कुंबले एकादश को आठ विकेट से हराया। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन इंस्पेक्टर अजय कुमार द्वारा किया गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुंबले एकादश की टीम 16 ओवर में 72 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से प्रतीक साहू ने सर्वाधिक दस रन बनाए। गेंदबाजी जय शंकर ने चार, अयांश ने तीन और हमजा खान ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवपुर एकेडमी ने 11.4 ओवर में दो विकेट पर 73 रन बनाते हुए जीत हासिल की। जीत ने अर्नव सिंह ने 23 रनों का योगदान किया। कुंबले एकादश से दोनों विकेट परिचय मिश्रा ने लिए।
जयशंकर सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर वरिष्ठ खिलाड़ी जय बजाज, समाजसेवी इरशाद, संजीव शर्मा, राहुल, मो.फरीद, मनोज आदि मौजूद रहे। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।