Saturday, January 18, 2025
Homeअवर्गीकृतHimachal Tourism: हिमाचल में बर्फबारी के चलते 233 सड़कें बंद, चार पर्यटकों...

Himachal Tourism: हिमाचल में बर्फबारी के चलते 233 सड़कें बंद, चार पर्यटकों की मौत, वाहन फिसलने से कई घायल

Himachal tourism: हिमाचल प्रदेश में बीते दो रोज से लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। शिमला के नारकंडा, मनाली की अटल टनल सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।अटल टनल के पास मंगलवार रात को भी बर्फ गिरी है।

इसके बाद अटल टनल को सैलानियों के लिए बंद किया गया है। मनाली के सोलांग तक ही सैलानियों की आवाजाही हो रही है। फिलहाल, आगे बर्फबारी अधिक हुई है।

उधर, बर्फबारी के चलते तीन नेशनल हाईवे सहित राज्य में 233 सड़कें बंद हैं। हिमाचल सरकार के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। जानकारों ने बताया कि शिमला के होटल में 70 प्रतिशत कमरे भरे हैं। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण कमरों की बुकिंग में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व और आपदा) ओंकार शर्मा ने बताया कि अटल सुरंग के पास फंसे करीब 500 वाहनों में मौजूद पर्यटकों को सुरक्षित बचाया गया।

खबरों के अनुसार, बर्फबारी के कारण पिछले 24 घंटे में हुई दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई तथा कुछ स्थानों पर वाहन फिसलने के कारण कई लोग घायल हुए। प्रशासन ने अभी तक मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

प्रशासन ने बताया कि शिमला में सबसे ज़्यादा 145 सड़कें बंद हैं, इसके बाद कुल्लू में 25 और मंडी में 20 सड़कें बंद हैं। वहीं बर्फबारी के कारण 356 ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में दिसंबर में होने वाली बर्फबारी सेब के लिए अच्छी मानी जाती है, क्योंकि इससे मिट्टी को नमी मिलती है और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।

अधिकारियों के साथ सड़क की स्थिति की समीक्षा करने के बाद सिंह ने कहा कि शिमला, कुल्लू-मनाली और डलहौजी में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की आमद को संभालने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है।

सड़कों पर बर्फ हटाने के लिए दो ‘स्नो ब्लोअर’ सहित कुल 268 मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों तथा विशेषकर शिमला में कुछ स्थानों पर शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जाहिर की है।

शनिवार को बारिश की संभावना अधिकतम होगी। मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जबकि भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और मंडी के बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार तक घने कोहरा छाए रहने की संभावना के चलते ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

https://parpanch.com/cricket-there-will-be-a-fierce-battle-in-the-boxing-day-test-indian-team-will-enter-with-the-intention-of-winning-against-australia/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...