Saturday, December 14, 2024
HomeEntertainment NewsBollywood :मासूम’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं शेखर कपूर

Bollywood :मासूम’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं शेखर कपूर

Share

PARPANCH NEWS: Bollywood फिल्म निर्माता शेखर कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘मासूम’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के सिक्वल का नाम ‘मासूम: द नेक्स्ट जेनरेशन’ रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसकी शूटिंग फरवरी 2025 में शुरू होने की संभावना है, और इस खबर ने ‘मासूम’ के फैंस के बीच भारी उत्साह पैदा कर दिया है।
नई फिल्म का कथानक आज के समय के पारिवारिक रिश्तों की जटिलताओं के इर्द-गिर्द घूमेगा, और इसे नई पीढ़ी के दृष्टिकोण से देखा जाएगा। हालांकि फिल्म की कास्ट और अन्य डिटेल्स अभी तक गुप्त रखे गए हैं, सूत्रों का कहना है कि शेखर कपूर आज के दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए इसकी कहानी को आधुनिक संदर्भ में ढालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ‘मासूम: द नेक्स्ट जेनरेशन’ को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा हो रही है। यह फिल्म ना केवल ओरिजिनल फिल्म की विरासत को आगे बढ़ाने का काम करेगी, बल्कि समकालीन सामाजिक मुद्दों को भी उजागर करेगी, जिससे यह एक ताजगी से भरपूर सिनेमाई अनुभव का वादा करती है।

फैंस और फिल्म समीक्षकों को फिल्म की कास्टिंग, कहानी और रिलीज़ डेट का इंतजार है, और एक बार जब इन डिटेल्स की आधिकारिक घोषणा होगी, तो यह फिल्म और भी ज्यादा चर्चाओं में आ जाएगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शेखर कपूर इस क्लासिक की अगली पीढ़ी को कैसे पर्दे पर जीवंत करते हैं।
बता दें कि ओरिजिनल फिल्म ‘मासूम’ 1983 में रिलीज़ हुई थी और इसे नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी और एक युवा जुगल हंसराज जैसे शानदार कलाकारों की अदाकारी के लिए जाना जाता है। यह फिल्म एक परिवार के भीतर के रिश्तों की जटिलताओं को भावनात्मक रूप से प्रस्तुत करती है, जिसे शेखर कपूर के निर्देशन ने और भी असरदार बना दिया था। इसके संवेदनशील स्टोरीटेलिंग ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। फिल्म की सफलता ने इसे एक क्लासिक का दर्जा दिलवाया है, और लंबे समय से फैंस सीक्वल के बारे में कयास लगा रहे थे।

https://parpanch.com/kanpur-60-voters-of-85-plus-cast-their-vote-sitting-at-home/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now