PARPANCH NEWS: मालदीव में Bollywood कपल करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ वेकेशन मनाने गए थे। अपने वेकेशन का आनंद समाप्त कर मुंबई लौटे पटौदी खानदान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस खास मौके पर सैफ अली खान वाइन कलर के कुर्ते-पायजामे में नजर आए, जिसे उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल और ब्लैक सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया।
वहीं, करीना कपूर स्काई ब्लू प्रिंटेड शर्ट और ब्लू डेनिम में बहुत ही स्टाइलिश नजर आईं। उनके लुक को ब्लैक सनग्लासेस और बन हेयरस्टाइल ने और भी आकर्षक बना दिया। इस दौरान, उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह ने भी सबका ध्यान खींचा। तैमूर और जेह को मल्टीकलर टी-शर्ट और शॉर्ट्स में देखा गया, साथ ही उन्होंने स्नीकर्स पहने हुए थे। फैमिली के इस प्यारे लुक को फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया और तस्वीरों पर ढेर सारी प्रतिक्रिया दी। वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान को हाल ही में फिल्म देवरा में देखा गया, जिसमें उन्होंने जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ अभिनय किया। यह फिल्म साउथ इंडस्ट्री में उनके लिए डेब्यू साबित हुई।
https://parpanch.com/bollywood-shekhar-kapur-is-going-to-make-the-sequel-of-masoom/