Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeSports NewsKanpur: हर्ष के नाबाद शतक से छत्तीसगढ़ की यूपी के खिलाफ सधी...

Kanpur: हर्ष के नाबाद शतक से छत्तीसगढ़ की यूपी के खिलाफ सधी शुरुआत

Share

Kanpur: हर्ष साहू के नाबाद शतकीय पारी के दम पर छत्तीसगढ़ ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 के मुकाबले में सधी शुरूआत की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक 81 ओवर में आठ विकेट पर 247 रन बना लिए थे। विकेट पर हर्ष साहू नाबाद 108 रन और आयुष 0 नाबाद लौटे। वहीं, उत्तर प्रदेश की ओर से गेंदबाजी में कुनाल त्यागी,विजय कुमार ने तीन-तीन और प्रशांतवीर, विजय यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

शुक्रवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में मेहमान टीम छत्तीसगढ़ ने परिस्थितियों को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। हालांकि उसका यह निर्णय उस समय गलत साबित हो गया, जब यूपी के गेंदबाज कुनाल त्यागी ने सलामी बल्लेबाज शोभित शर्मा को शोएब सिद्दीकी के हाथों 4 रन के योग पर पवेलियन भेजा। आउट होने से पहले शोभित ने 1 रन बनाया। फिर अभिजीत व आशीष ने मिलकर स्कोर को 47 रन पर पहुंचाया। छत्तीसगढ़ का दूसरा विकेट 47 रन के योग पर अभिजीत 16 का गिरा, उन्हें भी कुनाल त्यागी ने कप्तान आराध्य यादव के हाथों कैच कराया। वहीं, कीवनूर सिंह को विजय कुमार ने बोल्ड कर छत्तीसगढ़ को तीसरा झटका दिया, कीवनूर सिंह ने 9 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर हर्ष साहू ने आशीष के साथ मिलकर टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हुए 100 रन से पार पहुंचाया। बढ़े स्कोर की ओर बढ़ रही छत्तीसगढ़ का चौथा विकेट कुनाल ने आशीष को रितुराज के हाथों कैच करके गिराया, आशीष ने 37 रन की पारी खेली। उस समय छत्तीसगढ़ का स्कोर 103 रन था। फिर हर्ष साहू ने दीपक यादव के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया, इस बीच हर्ष ने अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया। हर्ष व दीपक के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी भी हुई। 153 रन के योग पर छत्तीसगढ़ का पांचवां विकेट दीपक यादव 24 रन के रूप में गिरा, उन्हें विजय कुमार ने बोल्ड किया। जबकि, 180 रन के योग पर विजय यादव ने सन्नी पाण्डेय 8 रन को शोएब के हाथों कैच करवाकर छठवां विकेट गिराया। फिर, मयंक यादव व हर्ष साहू ने मिलकर टीम को 200 रन तक पहुंचाया। मयंक और हर्ष के बीच 57 रन की अर्द्धशकीय साझेदारी भी हुई।

#Kanpur:

मयंक यादव 25 के रूप में छत्तीसगढ़ को सातवां झटका लगा, उन्हें प्रशांतवीर ने अपना शिकार बनाया और आराध्य के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। जबकि, हर्ष साहू ने इस बीच अपना शतक भी पूरा किया। विजय कुमार ने छत्तीसगढ़ को पहले दिन का आठवां झटका वरुण सिंह 3 रन के रूप में शोएब के हाथों कैच करवाकर दिया। उस समय टीम का स्कोर 247 रन था। इसके बाद रोशनी कम होने के कारण आगे मैच नहीं हो सका। अब दूसरे दिन 81 ओवर आठ विकेट पर 247 रन के आगे खेल प्रारंभ होगा।

https://parpanch.com/kanpur-governor-inaugurates-craftroots-exhibition/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Jammu : जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से भी नीचे, लोगों से घर में ही रहने की अपील

Jammu,। जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ठंड से कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया है। मौसम...