Mumbai । बॉलीवुड में रिश्ते कब बनते हैं और कब टूट जाते हैं कुछ पता नही चलता लेकिन कुछ न्यूज सच में शॉकिंग होती है। कुछ ऐसी ही एक और शॉकिंग खबर इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। बॉलीवुड के फेमस सिंगर एआर रहमान की 29 साल की शादी टूट गई है।
वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, शादी के कई साल बाद सायरा बानो के लिए यह बहुत ही मुश्किल फैसला है कि वह अपने पति एआर रहमान से सेपरेट हो रही हैं। दोनों ने ये फैसला तब लिया जब इमोशनली तनाव पैदा हुआ। एक दूसरे से प्यार के बावजूद दोनों ने ये महसूस किया है कि किस कद्र उनके बीच तनाव और मुश्किलें बढ़ रही हैं।
इस खाई को पाटना अब और सक्षम नहीं था। ऐसे में सायरा ने इस बात पर जोर दिया और ये कठिन फैसला लिया। वह अनुरोध करती हैं कि सभी उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखें।हालांकि एआर रहमान के तलाक का कारण साफ नहीं बताया गया है। बस इस बात की ओर ही इशारा किया गया है कि दोनों के बीच काफी वक्त से तनाव चल रहा है। दोनों ने ही इसे ठीक करने की भी काफी कोशिश की लेकिन चीजें सुलझती नहीं दिखीं तो अब शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा ने अलग होने का फैसला ले लिया है।
रहमान और सायरा के तीन बच्चे हुए, दो बेटियां और एक बेटा। रहमान का बेटा आमीन सिंगर हैं जबकि बड़ी बेटी खातिजा पिता की तरह म्यूजिक कंपोजर हैं। रहमान की बड़ी बेटी खातिजा ने मई 2022 को रियासद्दीन शेख मोहम्मद संग निकाह किया। इस रिसेप्शन में मनीषा कोइराला से लेकर कई बड़े सेलेब्स नजर आए थे। रहमान और सायरा दोनों ही अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे लेकिन इतने साल बाद दोनों के बीच ये क्या हो गया कोई नहीं जानता। दोनों के हंसते रिश्ते को किसकी नजर लग गई । फिलहाल तलाक के स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आ पाए हैं।
https://parpanch.com/lucknow-bjp-wants-to-win-by-mistake-not-by-vote-akhilesh