Kanpur: कानपुर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित प्रथम अंडर-19 टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ।
चैंपियनशिप का शुभारंभ गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल रूपा दास व सीनियर कॉर्डिनेटर निकेत तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हरबंश सिंह चौहान, अर्पित तिवारी, प्रमोद पाटिल आदि लोग मौजूद रहे।
पहले मैच में हेलीजर वॉर्डन ने 10 ओवर में 124 रन बनाए। जवाब में एचएमएस ने 9.2 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीता। दूसरे मैच में आरपीएस ने 10 ओवर में 162 रन बनाए। जवाब में मैरी जीसस स्कूल की पूरी टीम 8.5 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई और 43 रन से मैच जीता। तीसरे मैच में गौरव मेमोरियल स्कूल ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में पं. दीनदयाल उपाध्याय ने 9 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीता। यह जानकारी टूर्नामेंट के आयोजन सचिव रोहित सोनकर ने दी।