Sunday, February 9, 2025
HomeखेलKanpur : खाण्डेकर क्रिकेटएकेडमी,केजीएससी,कानपुर स्पोर्टिंग और आईआईटी की जीत दर्ज

Kanpur : खाण्डेकर क्रिकेटएकेडमी,केजीएससी,कानपुर स्पोर्टिंग और आईआईटी की जीत दर्ज

Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में मंगलवार को चार मुकाबले खेले गए। इसमें खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी, केजीएससी, कानपुर स्पोर्टिंग और आईआईटी ने अपने-अपने मैच जीते।
एचएएल मैदान पर पहले मैच में खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 242 रन बनाए। इसमें दीपांशु सिंह ने 73, ब्रजेंद्र ने 60 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विकास यादव ने तीन, आदेश कुमार व अभिषेक यादव ने दो-दो को आउट किया। जवाब में रोवर्स क्लब की टीम 30 ओवर में सात विकेट पर 188 रन बनाए। इसमें आदेश कुमार ने 49 व अभिषेक यादव ने 45 रन बनाए, तो गेंदबाजी में ईशान खन्ना, दीपांशु सिंह ने दो-दो को आउट किया। खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने 54 रन से मैच जीता।
कानपुर साउथ ए मैदान पर दूसरे मैच में स्काई क्लब ने 28.4 ओवर में 74 रन बनाए। इसमें अनिरुद्व सिंह ने सर्वाधिक 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मयंक साहू ने चार, अनुपम राजपूत ने तीन और महेंद्र सिंह ने दो को आउट किया। जवाब में केजीएससी ने 13.3 ओवर में एक विकेट पर 75 रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीता। जीत में संदीप कुमार ने नाबाद 42 रन बनाए, तो गेंदबाजी में माधव गुप्ता ने एक विकेट लिया।
सप्रू मैदान पर तीसरे मैच में नवाबगंज एथलेटिक्स ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए। इसमें रेनुवेंद्र ने 33 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शिवम शुक्ला ने तीन, आशीष व प्रभाकर दुबे ने दो-दो को आउट किया। जवाब में कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने 24.1 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीता। जीत में सत्यम सिंह ने 30 व हार्दिक मिश्रा ने 29 रन बनए, तो गेंदबाजी में विशाल ने तीन को आउट किया। आईआईटी मैदान पर चौथे मैच में 32 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। इसमें शुभ यादव ने 52 बनाए, तो गेंदबाजी में जितेश सितानी ने तीन व ईशान ने दो को आउट किया।
जवाब में कानपुर स्टारलेट की पूरी टीम 18.5 ओवर में नौ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। इसमें अरविंद ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिषेक, अर्नव व इन्द्रपाल यादव ने दो-दो को आउट किया। आईआईटी ने 109 रन से मैच जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...