Kanpur ।विजय शर्मा मेमोरियल यूपी स्टेट वेटरेंस बैडमिंटन चैंपियनशिप 9 से 12 जनवरी तक आगरा में हुई। इसमें शहर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किए। यह जानकारी कानपुर बैडमिंटन के आशुतोष सत्यम झा ने दी।
परिणामव:- पुरुष एकल 40 से अधिक आयु वर्ग के फाइनल में शुभम चड्ढा ने अमित उपाध्याय को 21-18, 21-12 से मात देकर पदक जीता। पुरुष मिश्रित युगल 40 से अधिक आयु वर्ग में शुभम चड्ढा-मधुमिता मिश्रा को अमित उपाध्याय-रुचि चौधरी ने वाकओवर दिया और पदक हासिल किया। पुरुष मिश्रित 60 से अधिक आयु वर्ग में गुरु चरण सिंह-पंकज गुप्ता की जोड़ी ने आरएन सरकार-सुधीर कुमार चौरसिया को 21-12, 21-17 से हराकर पदक जीता।
पुरुष एकल 50 से अधिक आयु वर्ग में अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सुनील दत्त त्यागी को 21- 5, 21-16 से हराकर पदक जीता। मिश्रित डबल्स 50 से अधिक आयु वर्ग में अतुल गुप्ता-सुषमा ने अनिल सिंह-अनु को 21-17, 21-13 से मात देकर पदक जीता। मिश्रित डबल्स वर्ग में गुरचरण सिंह-ममता रानी यादव द्वितीय रहे। पुरुष मिश्रित 50 से अधिक आयु वर्ग में अर्जुन सिंह-अतुल गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में जीत के आधार पर सभी खिलाड़ी मार्च में गोवा में होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस उपलिब्ध पर कानपुर जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने सभी विजेताओं को बधाई दी।