Kanpur : उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बुधवार को मतदान की प्रक्रिया छिटपुट शिकायतों के बीच सकुशल संपन्न हो गयी। इस दौरान औसतन 44 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
सीसामऊ विधानसभा पर उपचुनाव में 50 प्रतिशत का मतदान भी नहीं हुआ। यहां कुल 49.13 प्रतिशत मतदान हुआ। सीसामऊ से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी और सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के बीच ही टक्कर मानी जा रही है।
चुनाव आयोग के अनुसार सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के पहले दो घंटे में 9 बजे तक 05.73 प्रतिशत मतदान हुआ। उसके दो घंटे बाद 11 बजे तक यह प्रतिशत बढ़कर 15.91 पहुंचा। दोपहर एक बजे 28.53 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं तीन बजे तक यह आंकड़ा 40.29 प्रतिशत पहुंच गया था। सांय 5 बजे 49.03 प्रतिशत तक मतदान हुआ हालांकि उम्मीद थी कि अंतिम आंकड़े घोषित होने पर प्रतिशत 50 के पार पहुंच जायेगा लेकिन यह संभव न हो सका। मतगणना 23 नवंबर को होगी और उसी दिन सभी परिणाम सामने आने की संभावना है।