Kanpur : उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर स्थित सीसामऊ विधानसभा में बुधवार को उप निर्वाचन चुनाव हो रहा है। सांय पांच बजे तक के आंकड़े जारी किया जा चुके हैं। अंतिम आंकड़े घोषित होना शेष हैं।
सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम पांच बजे तक चली। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार सायं पांच बजे तक सीसामऊ विधानसभा में 49.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि अभी भी जो मतदाता मतदान केंद्र के अंदर हैं, उनकी वोटिंग जारी है। पूरे दिन का कुल मतदान प्रतिशत थोड़ी देर बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जायेगा।
चुनाव आयोग के अनुसार सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के पहले दो घंटे में 9 बजे तक 05.73 प्रतिशत मतदान हुआ। उसके दो घंटे बाद 11 बजे तक यह प्रतिशत बढ़कर 15.91 पहुंचा। दोपहर एक बजे 28.53 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं तीन बजे तक यह आंकड़ा 40.29 प्रतिशत पहुंच गया था। उम्मीद थी कि सायं पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत के पार पहुंच जायेगा लेकिन यह उससे थोड़ा कम रह गया। हालांकि अभी भी उम्मीद है कि अंतिम आंकड़े आने तक यह 50 प्रतिशत के पार पहुंच जाये।
https://www.facebook.com/share/p/15PQuE2XMr/?mibextid=xfxF2i