Kanpur: सीसामऊ विधानसभा में बुधवार को चल रहे चुनाव में बिना चेंकिंग पोलिंग स्टेशन के अंदर लोगों के आवागमन को लेकर भाजपा नेताओं ने हंगामा काटा। हंगामे की सूचना मिलते ही सपा प्रत्शाशी भी मौके पर पहुंच गयी है।
जीआईसी कालेज में बने पोंलिंग सेंटर पर सुबह से वोट डालने वालों की भीड़ है। इस बीच भाजपा नेता मनोज सिंह पोलिंग स्टेशन पर बिना चेंकिंग लोगों को अंदर जाने को लेकर धरने पर बैठ गये। जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभाल कर मामला शांत कराया। जिससे थोड़ी देर वहां लोगों का प्रवेश भी बंद हुआ।
इसी दौरान हंगामे की सूचना मिलते ही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी भी जीआईसी पहुंची। जहां पोलिंग स्टेशन के बाहर खड़े मतदाताओं को उन्होंने मतदान करने के लिए अंदर भेजा।
सीसामऊ विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 05.73 प्रतिशत मतदान तथा 11 बजे तक 15.91 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जीआईसी में हुए हंगामे के अतिरिक्त सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान कराया जा रहा है।