Lucknow : UP by election वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नौ निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले सभी 90 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया जो गाजियाबाद, करहल, खैर, कुन्दरकी, मझवां, मीरापुर, फूलपुर, सिसमाऊ, और कटेहरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले 90 में से 29 (32 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जब कि 27 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है।
उपचुनाव 2024 के चुनाव में अपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों का दलवार विवरण देखा जाये तो समाजवादी पार्टी के 9 में से 4 (44 फीसदी), बहुजन समाज पार्टी के 9 में से 2 (22 प्रतिशत), आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) 8 में से 4 (50 फीसदी) भारतीय जनता पार्टी के 8 में से 6 (75 प्रतिशत), उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं।
उम्मीदवारों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामलों में बहुजन समाज पार्टी के 22 फीसदी, भारतीय जनता पार्टी के 50 प्रतिशत, समाजवादी पार्टी के 33 प्रतिशत, आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) 38 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
आपराधिक मामलों में रामवीर सिंह जो मुरादाबाद के कुंदरकी से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे है उनके ऊपर सर्वाधिक 6 आपराधिक मामले दर्ज है। दूसरे नम्बर पर आपराधिक छवि के उम्मीदवार में मोहम्मद रिजवान हैं जो कुंदरकी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार है इनके ऊपर 3 आपराधिक मामले दर्ज़ है। वही तीसरे नंबर पर दीपक तिवारी जो बहुजन समाज पार्टी से मझवां के उम्मीदवार है जिनके ऊपर 5 आपराधिक मामले पंजीकृत है।
यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर के मुख्य संयोजक संजय सिंह ने बताया की विधानसभा उपचुनाव 2024 के करोड़पति उम्मीदवारों में 90 में से 43 यानी 48 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिसमे बहुजन समाज पार्टी के 9 में से 8 (89 फीसदी), समाजवादी पार्टी के 9 में से 8 (89:), भारतीय जनता पार्टी के 8 में से 7 (88), आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) 8 में से 5 (63 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं।
उपचुनाव के प्रत्याशियों में मझवां से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुचिस्मिता मौर्य हैं जिनकी संपत्ति लगभग 50 करोड़ के आसपास है सुम्बुल राना, मीरापुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति 40 करोड़ के लगभग है वही समाजवादी पार्टी के गाजियाबाद सीट से सिंह राज जाटव चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति लगभग 29 करोड के आसपास हैं।
उपचुनाव 2024 के 90 में से 33 (37 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 49 (54 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं। एक उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है। पांच उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर तथा दो उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक असाक्षर घोषित की है।
उम्मीदवारों की आयु की बात करे तो 90 में से 36 (40 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 44 (49 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 10 (11 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 70 वर्ष के बीच घोषित की है। उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2024 में 12 (13) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है।
https://parpanch.com/kanpur-massive-fire-breaks-out-in-tata-motors-showroom/