पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों को उठाकर की पूछताछ
Prayagraj। महाकुंभ मेला क्षेत्र में महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के प्रमुख यति नरसिंहानंद के अखाड़े में मंगलवार सुबह एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया हैं कि आयूब नामक युवक आयुष बनकर अखाड़े पर पहुंचा था। इसके बाद महंत से मिलने की जिद करने लगा।
अखाड़े के संतों को संदिग्ध लगा, तब युवक से पूछताछ की गई। तब सच्चाई सामने आई और फिर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। अखाड़े के संतों ने पुलिस पर सुरक्षा देने में कौताही बरतने का आरोप लगाया है।
वहीं, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ अन्य स्थानों से भी कई संदिग्ध युवकों को उठाकर अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया आयूब अखाड़े में आयुष बनकर क्यों पहुंचा था और उसका किस-किस व्यक्ति से संबंध है। उसके कनेक्शन को भी खंगला जा रहा है।