UP । इंडिया फर्स्ट लाईफ इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड (इंडिया फर्स्ट लाईफ) डिजिटल इनोवेशन्स, उपभोक्ता-उन्मुख योजनाओं तथा सशक्त वितरण नेटवर्क के साथ उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनोन के प्रयास जारी रखे हुए है। उत्तरी क्षेत्र का यह प्रमुख राज्य इंडिया फर्स्ट लाईफ की विकास योजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर सुमीत साहनी, चीफ़ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर- एजेंसी चैनल, इंडिया फर्स्ट लाईफ ने कहा, ‘‘एजेंसी निर्माण हमें उत्तर प्रदेश और देश भर में लास्ट माइल उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मजबूत शाखा नेटवर्क के निर्माण में सक्षम बनाता है। राज्य में अपने वितरण नेटवर्क का उपयोग कर हम उपभोक्ताओं की ज़रूरत के अनुसार इंश्योरेन्स समाधान लेकर आते हैं और उनके लिए फाइनैंशियल सुरक्षा बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से राज्य की प्रगति, तथा बढ़ती फाइनैंशियल जागरुकता के बीच यह हमारे विकास योजनाओं में बहुत अधिक मायने रखता है। हमारी मौजूदा एवं नई शाखाएं लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाने, उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने तथा बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसर उत्पन्न कर क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
वित्त वर्ष 2025 के दौरान यूपी ने इंडिया फर्स्ट लाईफ के कुल एपीई में तकरीबन 18 फीसदी योगदान दिया। इनमें से लखनऊ एवं कानपुर का योगदान सबसे अधिक रहा।