Prayagraj। महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में रविवार को आग लगने से कई टेंट खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की सतर्कता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ उस समय मेला क्षेत्र में ही मौजूद थे। जैसे ही उनको अग्निकांड की सूचना मिली, वह तुरंत प्रभावित क्षेत्र पहुंचे। सीएम योगी ने अपनी फ्लीट रुकवाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रास्ता दिया।
आग लगने की सूचना मिलते ही तीन से चार मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी।सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों से पल-पल की अपडेट लेते रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने योगी को फोन कर अग्निकांड के बारे में जानकारी ली। घटनास्थल से धुंए का गुबार उठने से अखाड़ों के आस-पास के क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गई थी। एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ मेले में घरेलू एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के कारण सेक्टर-19 में कई टेंट जलकर खाक हो गए।जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार शाम गीता प्रेस के शिविर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 10 तंबू में आग फैलने की सूचना मिली थी और स्थिति सामान्य हो गई है किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।
एक संत ने बताया वह अखाड़े में था, तभी धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर आए और लोगों को भागते देखा। थोड़ी ही देर में और दो धमाके हुए। हर कोई अपने शिविरों से बाहर आ गया।