Sunday, February 9, 2025
HomeभारतNew Delhi : अलग हो सकते हैं सहवाग और आरती

New Delhi : अलग हो सकते हैं सहवाग और आरती

New Delhi । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। शादी के 20 साल बाद इस जोड़े के अलग होने की भी चर्चाएं हैं। ये आशंकाएं इसलिए भी जोर पकड़ रही हैं कयोंकि ये दोनो आजकल अलग रहे रहे हैं।

इसके अलावा दोनो ने ही सोशल मीडिया में भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। सहवाग और आरती के दो बेटे हैं। दिवाली की तस्वीरें सहवाग ने अपने बेटों और अपनी मां के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी पर इसमें आरती शामिल नहीं थी। वहीं दो सप्ताह पहले सहवाग ने पलक्कड़ में विश्व नागयक्षी मंदिर का दौरा किया और यात्रा की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं हैं।

सहवाग और आरती ने हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। इन दोनो ने ही प्रेम विवाह किया था और उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आर्यवीर 17 साल के जबकि वेदांत 14 साल का है। सहवाग की पत्नी आरती ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा पूरा करने से पहले लेडी इरविन सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन में अपनी शिक्षा हासिल की है।

दोनों के बीच पहली मुलाकात पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के आवास पर एक शादी समारोह में हुई थी। इसके बाद से ही दोनो के बीच मुलाकातें बढ़ने लगीं और ये दोनो ही शादी तक पहुंच गये। सहवाग दूसरे क्रिकेटर हैं जिनके तलाक की चर्चाएं चल रही हैं। इससे पहले यजुवेन्द्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच भी तलाक की खबरें आईं थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...