New Delhi । रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम को सौराष्ट्र के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। सौराष्ट्र ने दूसरे दिन के खेल में ही 10 विकेट से दिल्ली पर शानदार जीत हासिल की। इस मैच में दिल्ली की ओर से खेल रहे ऋषभ पंत भी दोनो ही पारियों में विफल रहे।
ऋषभ दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। इस मैच में जडेजा ने कुल 12 विकेट लिए।
दिल्ली ने आयुष बदोनी के 60 रनों की सहायता से पहली पारी में सिर्फ 188 रन बनाए थे। ऋषभ पहली पारी में 1 रन बनाकर धर्मेंद्र सिंह जडेजा की गेंद पर पेवेलियन लौटे। वहीं पहली पारी में सौराष्ट्र ने हार्विक देसाई की शानदार 93 रन की पारी की सहायता से 271 रन बनाए। इस प्रकार उसे 83 रन की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में दिल्ली की टीम केवल 94 रन ही बना पायी। ऋषभ ने इस पारी में 26 गेंदों में 17 रन बनाये। वह रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। ऋषभ के अलावा दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन आयुष बदोनी ने 44 बनाए। दिल्ली ने सौराष्ट्र को 11 रन का लक्ष्य दिया जिसे सौराष्ट ने 3.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे वहीं, दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए। इस तरह उन्होंने कुल 12 विकेट लिए। .