Mumbai । भारतीय क्रिकेट टीम में अब बल्लेबाजी कोच को रखा जा सकता है। जिस प्रकार से ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय बल्लेबाज असफल हुए हैं। उससे बाद से ही भारतीय बोर्ड (बीसीसीआई) बल्लेबाजी कोच को रखने पर विचार कर रहा है।
स्टार ऑस्ट्रेलिया दौरे में बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई दिग्गज बल्लेबाज रन बनाने में असफल रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस प्रकार की कमजोर बल्लेबाजी से चिन्तित है और किसी पूर्व क्रिकेटर को नय बल्लेबाजी कोच बना सकता है हालांकि बोर्ड की ओर से भी तक इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच इसको लेकर समीक्षा बैठक में भी बातें हुईं थीं। इस दौरान कई पूर्व बल्लेबाजों के नाम पर विचार हुआ।अभी भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच गौतम गंभीर के अलावा गेंदबाजी कोच के तौर पर मोर्ने मॉर्केल हैं जबकि अभिषेक नायर सहायक कोच हैं। वहीं रयान डे डोशेट भी सहायक कोच की भूमिका में हैं जबकि टी दीलीप फील्डिंग कोच हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की हार के बाद से ही कोचिंग स्टाफ पर भी लोग भड़के हुए हैं। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के एक ही तरीके के आउट होने पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई दिग्गजों का मानना है कि सहायोगी स्टाफ में शामिल लोग क्या कर रहे हैं कि कोहली एक ही तरीके से बार बार अपना विकेट खो रहे हैं। वह 9 पारियों में 190 रन ही बना पाये।
गौरतब है कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच भरत अरुण ने हाल में कहा था कि भारतीय टीम में इस समय ऐसा कोई मौजूद नहीं है जो विराट कोहली को ये बात सके की वो कहां गलती कर रहे हैं। वहीं रोहित भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 पारियों में केवल 31 रन बना सके।