Saturday, January 18, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : पाताल लोक-2 के टीज़र ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

Mumbai : पाताल लोक-2 के टीज़र ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

Mumbai । जयदीप अहलावत स्टारर सुपरहिट ओटीटी सीरीज पाताल लोक-2 को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। सभी इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी एक बार फिर अपनी साहसिक यात्रा में नजर आएंगे। साल 2025 की शानदार शुरुआत करते हुए पाताल लोक-2 का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। टीज़र में एक बार फिर हाथीराम चौधरी को कीड़ों, इंसानों और देवताओं के बीच फंसा हुआ दिखाया गया है, जिससे कहानी के और भी जटिल होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह सीरीज 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

पाताल लोक का पहला सीजन 2020 में लॉन्च हुआ था, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। प्राइम वीडियो की इस ऑरिजिनल सीरीज को सुदीप शर्मा ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसमें जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और नीरज काबी ने प्रमुख भूमिकाओं में अभिनय किया था। सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी हुई है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...