Sunday, April 27, 2025
HomeमनोरंजनMumbai : शर्मिला टैगोर ने मनाया अपना 80वां जन्मदिन, करीना ने दी...

Mumbai : शर्मिला टैगोर ने मनाया अपना 80वां जन्मदिन, करीना ने दी बधाई

Mumbai  मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर 80 साल की हो गई। उन्होंने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। शर्मिला को उनकी बहू और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कूल अंदाज में बधाई दी। सास-बहू और पोते के अनूठे पलों को दिखाती तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर करीना ने यूजर्स से एक सवाल पूछा है। लिखा है, “बताएं अब तक का सबसे कूल गैंगस्टा (गैंग का सबसे कूल सदस्य) कौन है? क्या मुझे बताने की जरूरत है? मेरी सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं। दिग्गज अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर फिल्म जगत के तमाम सितारों के साथ प्रशंसकों ने भी बधाई दी।

करीना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की। जिसमें से एक में अभिनेत्री सास के साथ मुस्कुराती दिख रही हैं। रैंडम क्लिक है जिसमें दोनों साथ में बैठी हैं। शर्मिला ने बालों में हेयर रोलर लगा रखा है। दूसरी शर्मिला की सोलो क्लिक है। उन्होंने पिंक गाउन पहना है। तीसरी तस्वीर में शर्मिला पोते जेह के साथ कैद हुई हैं। करीना की पोस्ट पर ननद सबा पटौदी ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “आपको जन्मदिन की बधाई मां।“ दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने 1964 में कश्मीर की कली फिल्म से डेब्यू किया था।

शक्ति सामंत द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म में शर्मिला के साथ मुख्य भूमिका में शम्मी कपूर, प्राण, मदन पुरी जैसे सितारे थे। शर्मिला उस दौर की बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं। एन इवनिंग इन पेरिस फिल्म में स्विमसूट में दिखी थीं। इतना ही नहीं फिल्मफेयर मैगजीन के अगस्त 1966 अंक के लिए उन्होंने टू पीस बिकिनी पहनी थी। जिसे लेकर संसद तक में हंगामा मच गया था।

बता दें कि कश्मीर की कली के बाद अभिनेत्री गुलमोहर, एकलव्य, रानी सुहासिनी, फूल एन फाइनल, शुभ मुहूर्त, धड़कन, मन आशिक आवारा, हम तो चले परदेस, न्यू देहली टाइम्स, एक से बढ़कर एक, अमानुष, अनाड़ी, गृह प्रवेश, त्याग, एक महल हो सपनों का, चुपके चुपके, पाप और पुण्य,अमर प्रेम, छोटी बहू, सुहाना सफर, आराधना, सत्यकाम, अनुपमा जैसी सफल फिल्मों में काम किया।

https://parpanch.com/mumbai-malaika-arora-performed-with-dhillon-hugged-him/

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...