Saturday, January 25, 2025
Homeअवर्गीकृतMumbai : सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,378 के स्तर पर आया

Mumbai : सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,378 के स्तर पर आया

-निफ्टी भी 95 अंक गिरा

Mumbai । हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 241 अंक की गिरावट के साथ 77,378 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 95 अंक की गिरावट रही, ये 23,431 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप 1298 अंक की गिरावट के साथ 52,722 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में गिरावट और 14 में तेजी रही। जबकि एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी सेक्टर में 3.44 प्रतिशत की रही। इसके अलावा सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए। मीडिया सेक्टर सबसे ज्यादा 3.59 प्रतिशत गिरा।
एशियाई बाजारों में गिरावट रही

एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.05 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 0.24 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई ने बाजार को नीचे गिराया। जबकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और एचसीएल टेक ने सेंसेक्स की ऊपर खींचने की कोशिश की। एनएसई के डेटा के अनुसार, 9 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने 7,170.87 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 7,639.63 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। बीते दिन 9 जनवरी को अमेरिकी शेयर बाजार पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के शोक में बंद रहे। वे 100 वर्ष के थे और अमेरिका के इतिहास में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले राष्ट्रपति थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...