Mumbai ।बिग बॉस फेम टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपने पति माइकल के साथ दूसरी बार विवाह करने जा रही हैं। पिछले साल जर्मनी में क्रिश्चियन वेडिंग करने के बाद, अब यह जोड़ी बंगाली रीति-रिवाज से शादी रचाने वाली है। उनकी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हल्दी सेरेमनी के लिए श्रीजिता ने सफेद रंग का खूबसूरत लहंगा चुना, जिसमें वे बेहद आकर्षक लग रही थीं। उन्होंने फूलों की सीप से बनी ज्वेलरी और पीले दुपट्टे के साथ अपने लुक को पूरा किया। वहीं, उनके पति माइकल भी सफेद शेरवानी में मैचिंग करते हुए नजर आए। दोनों की तस्वीरों में हल्दी के रंग में रंगे हुए, एक-दूसरे के साथ कोजी होते और डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्रीजिता ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “दिल से दिल तक… प्यार और खुशी का रंग।” इस बंगाली शादी से उनकी खुशियों को एक और खूबसूरत आयाम मिल रहा है, जो फैंस के लिए भी बेहद खास है।
https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=1461&action=edit