Wednesday, February 19, 2025
spot_img
HomeखेलMumbai : बुमराह और मंधाना को सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला क्रिकेटर का...
spot_imgspot_imgspot_img

Mumbai : बुमराह और मंधाना को सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला क्रिकेटर का पुरस्कार

Mumbai । भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पुरुष वर्ग में साल 2023-24 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पॉली उमरीगर पुरस्कार मिला है जबकि महिला वर्ग में स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवार्ड मिला है।

बुमराह को 2024 में कौशल, सटीकता और निरंतरता के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का टेस्ट और ओवरऑल साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने पिछले साल भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखलाओं में जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।

उन्होंने पांच टेस्ट मैच में 32 विकेट लिए। वहीं आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेटर मंधाना ने 2024 में 57.86 की औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से 743 रन बनाए।

उन्होंने इस दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में चार शतक बनाए । ये महिलाओं के प्रारूप में एक साल में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले साल 95 चौके और छह छक्के के साथ ही साल में सबसे अधिक बाउंड्री लगायीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...