126 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया
MP । मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बीती रात श्री राम महायंत्र पहुंचा, जो पांच राज्यों से होकर यह पहुंचा। इस महायंत्र को शनिवार को अयोध्या के लिए रवाना किया गया। 126 करोड़ रुपये की लागत से सोने से बने महायंत्र का स्वागत बड़े धूमधाम हुआ।
इस महायंत्र को 17 नवंबर तक महारथ यात्रा के जरिए अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है, जहां महायंत्र को राम जन्मभूमि मंदिर में विधिपूर्वक स्थापित किया जाएगा। आंध्र प्रदेश के तिरुपति कांची से 27 अक्टूबर को रथ द्वारा रवाना हुआ यह श्री राम महायंत्र 19 दिनों में पांच राज्यों का सफर कर रीवा पहुंचा। इस महायंत्र को शंकराचार्य द्वारा पूजा पाठ के बाद अयोध्या के लिए भेजा गया था।
इस महायंत्र को 180 किलो सोने से बनाया गया है, और इसका गोल्ड प्लेटेड रूप 126 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत में तैयार हुआ है। इस महायंत्र को खास तौर पर राम मंदिर के लिए तैयार किया गया है। अयोध्या पहुंचने के बाद, 45 दिनों तक 1200 से अधिक वैदिक ऋत्विकों द्वारा सहस्त्र चंडी विश्व शांति महायज्ञ और अन्य अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद श्री बीज मंत्र और अन्य देवी-देवताओं के मंत्रों से युक्त इस महायंत्र को राम मंदिर में विधिपूर्वक स्थापित किया जाएगा।
https://parpanch.com/mumbai-silver-worth-rs-80-crore-recovered-in-mumbai/