Saturday, January 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMoradabad  : सालों से जमे सपा विधायक से कराया बंगला खाली, 15...

Moradabad  : सालों से जमे सपा विधायक से कराया बंगला खाली, 15 करोड़ है कीमत

Moradabad। यूपी के मुरादाबाद में सपा विधायक से बंगला खाली करवा लिया गया। इस बंगले की अलॉटमेंट अवधि 15 साल की थी। अवधि पूरी हो जाने पर नगर निगम ने सपा विधायक को बंगला खाली करने का नोटिस दिया था। आवास खाली ना करने पर निगम अफसर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और भवन खाली करवाया। यह भवन 15 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। सपा विधायक के अलावा एक अन्‍य भवन भी खाली कराया है।
कंपनी बाग इलाके में स्थित दो भवनों को नगर निगम ने खाली कराया। अफसरों ने बताया कि नगर निगम की तरफ से आवंटित भवनों की अवधि पूरी होने पर नोटिस जारी किया था। आवास खाली नहीं होने पर दोनों भवन खाली करवा लिए गए हैं। गौरतलब है कि मुरादाबाद नगर निगम ने पिछले आठ महीने से अपनी भूमि कब्‍जा मुक्‍त करवाने का अभियान चला रखा है। पिछले आठ महीने में करीब नौ अरब की जमीन खाली करवाई जा चुकी है। सपा विधायक समरपाल का बंगला खाली कराने के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...