Lucknow : लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर 16 किलो अफीम पकड़ी गई है। आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
वह अफीम के चूरे की खेप गंगासतलुज एक्सप्रेस से अंबाला लेकर जा रहा था। तस्कर संदीप राय (25) बिहार के सारण जिले का रहने वाला है।
वह ट्रेन की एसी कोच एच-1 में 24 नंबर सीट पर था। गतिविधियां संदिग्ध लगने पर आरपीएफ ने चेक किया, तब उसके पास नीले रंग का एक पिट्ठू बैग मिला। इसमें 4 प्लास्टिक के पैकेट थे, जिसमें अफीम पैक थी। पकड़ी गई अफीम की बाजार कीमत 4 लाख से अधिक है।
संदीप पटना से ट्रेन में चढ़ा था। संदीप को अंबाला कैंट पहुंचाने से पहले लोकल सप्लायर कोच में आता। बैग को वह लेकर चला जाता। यहां से संदीप फिर वापस बिहार लौट जाता।
हालांकि, यह चाल कामयाब नहीं हुई और आरपीएफ क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। अधिकारियों ने बताया कि कि तस्कर का टिकट गया के रहने वाले दिलीप ने बुक की थी।
कार्रवाई में पूर्वोत्तर रेलवे की आरपीएफ क्राइम ब्रांच, उत्तर रेलवे की आरपीएफ क्राइम ब्रांच और आरपीएफ टीम के साथ में जीआरपी टीम मौजूद रही।