Mumbai ।नेस्ले इंडिया ने एसएम सहगल फाउंडेशन के साथ मिलकर प्रोजेक्ट वृद्धि को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में लांच किया है। इस प्रोजेक्ट से चतरा तहसील के अईकर, नरोखारा, करमनु, परारी, खुर्द और विराधी गांवों के 6000 से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। प्रोजेक्ट वृद्धि को 2019 में हरियाणा के नूह जिले में शुरू किया गया था और तब से यह जल संरक्षण, पोषण जागरूकता, शिक्षा और कृषि पद्धतियों के क्षेत्र में 14 गांवों के 18,000 से ज्यादा लोगों के लिए मददगार साबित हुआ है।
इस उपलब्धि पर अपनी बात रखते हुए,संजय खजुरिया, डायरेक्टर, कॉर्पोरेट अफेयर्स एवं सस्टेनिबिलिटी, नेस्ले इंडिसा ने कहा, ‘’नेस्ले इंडिया में हमें यह यकीन है कि स्थायी बदलाव लाना जरूरी है, ताकि समुदायों का उत्थान हो और उनकी आजीविका बेहतर हो सके। प्रोजेक्ट वृद्धि ने हरियाणा के गांवों में महत्वपूर्ण बदलाव लाकर उनकी स्थिति को सुधारा है, जिससे उन्हें स्वच्छ जल, पोषण, शिक्षा और कृषि की संवहनीय पद्धतियों तक आसानी से पहुंच मिली।
अब हम इस पहल को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में लेकर जा रहे हैं, जहां हमारा फोकस स्थानीय समुदायों को सही संसाधनों और ज्ञान से सशक्त करना है।
विस्तार के बारे में बताते हुए, एसएम सहगल फाउंडेशन की ट्रस्टी एवं सीईओ सुश्री अंजली मखीजा ने कहा, ‘’प्रोजेक्ट वृद्धि का उत्तर प्रदेश के नये क्षेत्रों में फैलना हमारे लिए गर्व की बात है।