Wednesday, April 16, 2025
HomeखेलKanpur: छत्तीसगढ़ से ड्रा मैच में उत्तर प्रदेश 9 अंक लेकर अंक...

Kanpur: छत्तीसगढ़ से ड्रा मैच में उत्तर प्रदेश 9 अंक लेकर अंक तालिका में पहले स्थान पर बरकरार

Kanpur: छत्तीसगढ़ के साथ सोमवार को ग्रीनपार्क में समाप्त हुए कर्नल सीके नायडू ट्राफी के मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश ने ड्रा मैच में पहली पारी में बढ़त के आधार पर 9 अंक हासिल करने में कामयाबी हासिल की। एलीट ग्रुप-बी में उत्तर प्रदेश 48 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। वहीं सात अंक लेने के बावजूद छत्तीसगढ़ की टीम एक स्थान के नुकसान के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गयी है। इस मुकाबले के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ ने मेजबान टीम को 323 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश की टीम 67 ओवर में सात विकेट पर 212 रन बनाकर मैच ड्रा कराने में कामयाब रही। एक समय लगातार विकेट पतन होने के बीच जब मैच हाथ से निकलता दिखायी पड़ रहा था उस समय प्रशांतवीर (नाबाद 37) और शुभम मिश्रा (नाबाद 24) ने 84 गेंदों में नाबाद 46 रनों की साझेदारी कर उत्तर प्रदेश को इस मुकाबले में बढ़त दिलायी। उत्तर प्रदेश का अगला मैच अब ग्रीनपार्क में 15 नवंबर से गोवा के साथ खेला जायेगा।

#Kanpur:

चौथे दिन चार विकेट पर 240 रनों से आगे खेलने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने तेजी से खेलकर स्कोर में 85 रन और जोड़कर अपनी दूसरी पारी 87 ओवरों में चार विकेट पर 325 रनों पर घोषित की। पहली पारी में शतक लगाने वाले हर्ष साहू ने इस बार भी शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 232 गेंदों में 12 चौके व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 141 रन ठोके। वहीं दीपक यादव ने 149 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली।

#Kanpur:

छत्तीसगढ़ के 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने संभलकर शुरुआत की। टीम का पहला विकेट दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर 47 रन पर गिरा। ओपनर आदर्श सिंह 25 रन बनाकर दीपक यादव का शिकार हुए। इसके बाद स्वास्तिक चिकारा और शोएब सिद्दकी ने टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। 93 रनों के स्कोर पर दीपक ने शोएब को 34 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर छत्तीसगढ़ को दूसरी सफलता दिलायी। विकेट पर उतरे कप्तान आराध्य यादव कुछ कमाल न दिखा सके और आठ रन बनाकर वरुण सिंह की गेंद पर मयंक यादव को कैच थमा बैठे। उधर वरुण सिंह ने चिकारा को भी 37 रनों पर आउट कर मेजबान टीम पर दवाब बनाने की भरपूर कोशिश की। इसके बाद मयंक यादव ने रितुराज शर्मा को 27, सन्नी पांडे ने काव्य तेवतिया को आठ तथा वरुण ने विजय यादव को चार रन पर आउट कर छत्तीसगढ़ को जीत दिलाने की ओर अग्रसर किया लेकिन एक छोर पर खड़े प्रशांतवीर ने शुभम मिश्रा के साथ आठवें विकेट के लिए 84 गेंदों में नाबाद 46 रनों की साझेदारी कर मेहमान टीम के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया और मैच को ड्रा कराया। प्रशांतवीर 87 गेंदों में तीन चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद 37 तथा शुभम 37 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 24 रन बनाकर लौटे। छत्तीसगढ़ की तरफ से वरुण सिंह ने तीन, दीपक यादव ने दो, मयंक यादव और सन्नी पांडे ने एक-एक विकेट लिया। पहली पारी में तीन रनों से पिछड़ने के चलते छत्तीसगढ़ को ड्रा मैच का एक, बल्लेबाजी के लिए दो, गेंदबाजी के लिए चार अंक मिले वहीं उत्तर प्रदेश को बढ़त के आधार पर तीन, बल्लेबाजी के लिए दो तथा गेंदबाजी के लिए चार अंक मिले।

https://parpanch.com/kanpur-up-chhattisgarh-match-headed-for-a-draw/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...