Kanpur ।मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दबौली वेस्ट नौरेया खेड़ा व्यापार मंडल की टीम ने समरसता भोज का आयोजन करवाया,इस समरसता भोज का आयोजन नौरेया खेड़ा में केपीएल के पास किया गया।
जिसमें सैकड़ो लोगो ने समरसता भोज में हिस्सा लिया चैयरमैन विजय कपूर ने पहुँच कर इस आयोजन की सराहना की वही इस आयोजन में व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप चन्द्र शुक्ला(सोनू पंडित) के साथ ही अनिल वर्मा उर्फ बब्लू,सिद्धार्थ भट्ट, बंशू शुक्ला के साथ ही शिवम पांडेय,देवेंद्र कुमार गुप्ता,अज्जू पाल, अखिलेश वर्मा और अजीत पाल सहित अन्य व्यापारियों ने हिस्सा लिया साथ हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर समरसता भोज के आयोजन का संकल्प लिया गया।