Kanpur । कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से नवनिर्मित शताब्दी नगर क्रिकेट स्टेडियम में शताब्दी नगर क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-10 प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल और अभय कुमार पांडेय करेंगे। टेनिस बाल से खेले जाने वाली प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें केडीए महिला क्रिकेट टीम, शिवालिक भवन महिला क्रिकेट टीम, केडीए क्रिकेट टीम, शिवालिक भवन क्रिकेट टीम, हिमगिरी भवन क्रिकेट टीम, हिमालय भवन क्रिकेट टीम, अरावली भवन क्रिकेट टीम और केडीए कम्प्यूटर आपरेटर क्रिकेट टीम शामिल हैं। केडीए के अलावा सभी टीमें शताब्दी नगर में रहने वाले खिलाड़ियों की है।
केडीए क्रिकेट टीम के कप्तान नीरज दीक्षित ने बताया कि दो जनवरी, गुरुवार को शुभारंभ मैच केडीए महिला क्रिकेट टीम और शिवालिक भवन महिला क्रिकेट टीम के बीच होगा। प्रतियोगिता में 12-12 ओवर के मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच चार जनवरी को होगा।