Wednesday, January 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : श्याम बाबा का सजा दरबार,भक्तों ने किया गुणगान

Kanpur : श्याम बाबा का सजा दरबार,भक्तों ने किया गुणगान

Kanpur ।श्री श्याम परिवार संस्था ने अपना अष्टम् वार्षिक महोत्सव बाल भवन, फूलबाग, में श्याम प्रभु की अखण्ड ज्योति प्रज्वलित कर धूमधाम से मनाया गया।
उपस्थित भक्तजनों ने कलकत्ता के बंगाली कलाकारों द्वारा किए गए अद्धभुत श्रृंगार “शंख पर सवार श्री श्याम प्रभू” के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की।

#kanpur

महोत्सव का शुभारम्भ नगर के *गायक हर्ष गौड़ द्वारा गणेश वन्दना से हुआ। तत्पश्चात् नगर के गायक ऋषित राज ने “सांवरिया 2 मैं तेरो सांवरिया’ भजन प्रस्तुत कर अपनी भावांजलि समर्पित की। नगर के गायक कुमार श्रवण ने “श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार हैं” भक्तों की अरदास लगायी। तिजारा (राजस्थान) से पधारे सुधांशु गौतम ने “मैट्रो में करेंगे कीर्तन बाबा श्याम का” व “श्याम तेरे द्वार आया” भजन गाकर भक्तों को श्याम रस में डुबोया। वहीं जयपुर से पधारे अविनाश शर्मा ने “श्याम की पूजा करते हो तो अहम कभी न करना”, बांस की बांसुरिया पे घणो इतरावै” गाकर भक्तों को भक्ति रस से सराबोर किया।

गुड़गांव से पधारे सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक नरेश सैनी ने “मेरे श्याम तुझे अपने दिल की अभी बात बताना बाकी है” गाकर भक्तों के भाव समर्पित किए। वहीं “बाबा कृपा लुटाने लगा है, मुझकों खाटू बुलाने लगा है” गाकर आनन्द की अविरल वर्षा की। सम्पूर्ण देश में श्री श्याम प्रभू का गुणगान कर रहे जयपुर से पधारे चैतन्य दधीचि ने अपने सुमधुर भजनों से देर रात्रि तक भक्तों को श्याम रस में डुबोया। “हाँ करके मत नाटो बाबा लाज जावेगी” गाकर भक्तों की अर्जी लगाई। वहीं चंग धमाल कर भक्तों को श्याम की महिमा का व्याख्यान प्रस्तुत किया

#kanpur

संस्था द्वारा बाबा को छप्पन भाग एवं सवामनी भोग अर्पित किया गया। साथ ही महोत्सव में डांडिया रास, गजरा उत्सव एवं इत्र वर्षा कर श्याम प्रभू को रिझाने का सार्थक प्रयास किया गया। महाआरती के पश्चात् महोत्सव का समापन हुआ। महोत्सव में उपस्थित भक्तजनों ने श्याम प्रभू के विशाल भण्डारे का प्रसाद गहण किया। महोत्सव में मुख्य यजमान श्री सौरभ अग्रवाल एवं सोना अग्रवाल ने श्री श्याम प्रभू का प्रथम पूजन एवं वन्दन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष शिव सागर अग्रवाल, महामंत्री मनीष दर्पण, उत्सव संयोजक पारस अग्रवाल, मनीष कपूर, राजकुमार अग्रवाल, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, शालीग्राम अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, गोपाल मिश्रा ने अपना अमूल्य योगदान दिया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष शिवसागर अग्रवाल एवं आभार महामंत्री मनीष दर्पण ने व्यक्त किया।

https://parpanch.com/kanpur-basic-students-visited-zonal-science-center/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...