Wednesday, January 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : शहर वासियों को जाम से निजात और यातायात नियमों का...

Kanpur : शहर वासियों को जाम से निजात और यातायात नियमों का पालन कराने डीसीपी,उतरे सड़क पर

Kanpur।पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने मय फोर्स के घंटाघर चौराहा से फूलबाग तक यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चलाया चेकिंगअभिया। चेकिंग अभियान में डी सी पी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि रॉन्ग साइड ड्राइविंग,व बिना हेलमेट के वाहन चालक व बाइक पर ट्रिपल सवारी शामिल रही, रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर रोकथाम-रॉन्ग साइड ड्राइविंग सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। इससे बचने के लिए पुलिस नियमित रूप से कार्रवाई करेगी।

बिना हेलमेट के चालकों पर जुर्माना:बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को रोककर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई और हेलमेट के महत्व को समझाया गया। ⁠बाइक पर ट्रिपल सवारी पर सख्त कार्रवाई:ट्रिपल सवारी के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती हैं। इसे रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया गया।सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूकता:चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया। ⁠

सख्त प्रवर्तन के निर्देश:ऐसे अभियान नियमित अंतराल पर चलाए जाएंगे ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनी रहे जनता से अनुरोध किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।चेकिंग में थाना प्रभारी कलेक्टरगंज, थाना प्रभारी हरवंशमोहाल, थाना प्रभारी बादशाहीनाका व थाना प्रभारी फीलखाना मौजूद रहे ।

https://parpanch.com/kanpur-basic-students-visited-zonal-science-center/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...