Kanpur ।,श्याम नगर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के द्वितीय दिवस मे पूज्य रुद्र कृष्ण जी महाराज ब्रह्मावर्त्त धाम ने बताया कि श्रीमद् भागवत तो दिव्य कल्पतरु है यह अर्थ, धर्म, काम के साथ साथ भक्ति और मुक्ति प्रदान करके जीव को परम पद प्राप्त कराता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत केवल पुस्तक नही साक्षात श्रीकृष्ण स्वरुप है। इसके एक एक अक्षर में श्रीकृष्ण समाये हुये है। उन्होंने कहा कि कथा सुनना समस्त दान, व्रत, तीर्थ, पुण्यादि कर्मो से बढ़कर है। कथा सुनकर पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा के मध्य में मेरी लगी श्याम संग प्रीत और मां की ममता के महत्व का भजन सुनकर भक्त आत्मसात हो गये।
दूसरे दिन के मुख्य यजमान सुरेश चंद्र दुबे एवं नंदगोपाल गुप्ता द्वारा पूजन किया गया ।
आचार्य दीपक द्विवेदी जी द्वारा विधिवत कराया गया।कथा स्थल में यजमानों सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। कथा में मुख्य रूप से श्नीरज कुमार बनोधा ,जीतेन्द्र कुमार गुप्ता,वरुण शुक्ला,श्श्याम शुक्ला, सतीश परिहार,श्री जैन साहब,गौरव बनोधा आदि समस्त भक्त जनों की उपस्थिति रही