Kanpur । केसीए की ओर से वुमंस टैलेंट हंट क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को केसीए पिंक टीम ने केसीए रेड टीम को छह विकेट से पराजित किया।राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए रेड टीम ने 35 ओवर में छह विकेट पर 136 रन बनाए। टीम से कप्तान अर्चना ने 50 रन, सिया त्रिपाठी व सौम्या पाल ने 21-21 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में तन्विका गुप्ता, सोनिका, लक्ष्मी, सृष्टि व इशा पांडे ने एक-एक विकेट चटकाया।
जवाब में केसीए पिंक टीम ने 32.4 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीता। जीत में नेहा वर्मा ने नाबाद 64 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो अपूर्वा सिंह व अंशिका हरपाल ने क्रमश: 16 व 15 रन का योगदान दिया, जबकि गेंदबाजी में दीक्षा कटियार ने दो, सौम्या पाल ने एक विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नेहा वर्मा को दिया गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


